‘अहसासों का सफर’ पुस्तक का हुआ विमोचन।
अहसासों का सफर पुस्तक की रचयिता चर्चित कवयित्री आशा दिनकर हैं।
यह ग़ज़ल संग्रह हम सबके अहसासों का सफ़र है- भोलानाथ कुशवाहा
साहित्यकार का हृदय एक ऐसा पिटारा है जिसमें आकाश की अनंतता समाहित होती है- डॉ बैजनाथ शर्मा मिन्टू
अहसासों का सफर पुस्तक को खरीदने के लिए यहा क्लिक करें
मिर्ज़ापुर, आशा दिनकर द्वारा रचित गजल संग्रह एहसासों का सफर पुस्तक का विमोचन मिर्ज़ापुर से ऑनलाइन किया गया। विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कतर के अप्रवासी भारतीय साहित्यकार व बेस्टी एजुकेसन के संस्थापक डॉ बैजनाथ शर्मा मिन्टू रहे। अध्यक्षता मिर्जापुर के वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में mh1 दिल से टीवी चैनल के भोजपुरी स्क्रिप्ट राइटर शिब्बू ग़ाज़ीपुरी और बैंगलोर के चर्चित कवि राही राज रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन आनंद अमित ने किया।ऑनलाइन आयोजित इस विमोचन कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्य अतिथि बैजनाथ शर्मा ने कहा कि साहित्यकार का हृदय एक ऐसा पिटारा है जिसमें आकाश की अनंतता समाहित होती है। आशा दिनकर की रचनाओं में यह अनंतता देखने को मिलती है। अध्यक्षता कर रहे भोलानाथ कुशवाहा ने कहा कि यह ग़ज़ल संग्रह हम सबके अहसासों का सफर है। ग़ज़ल के शेरों की हृदय में उतरने की क्षमता बहुत अधिक होती है और शेर सीधा अपनी बात कहते हैं। आशा दिनकर की इस पुस्तक की ग़ज़लें शानदार हैं। विशिष्ट अतिथि शिब्बू ग़ाज़ीपुरी और राही राज व प्रीति ने आशा दिनकर को ‘अहसासों का सफर’ पुस्तक के लिए बधाई दी। विमोचन के बाद काव्यगोष्ठी में सभी अतिथितियों ने काव्यपाठ किया। ‘अहसासों का सफर’ पुस्तक की रचयिता आशा दिनकर ने अपनी पुस्तक से ग़ज़लें सुनाईं। रविवार रात साढ़े आठ बजे तक चले इस कार्यक्रम को सैकड़ों स्रोताओं ने सुना और देखा। मुख्य रूप से दौलतराम, इरफान कुरैशी, वेदप्रकाश प्रजापति, आयुष्मती आयुष, सृष्टि राज, सावित्री कुमारी, प्रफुल्ल पांड्या, चंदन केसरी, जयप्रकाश प्रजापति, रामबहादुर अकेला, पाण्डेय चिदानंद चिद्रूप आदि सम्मानित लोग रहे।