काव्य सरिता भाग 3 का विमोचन भव्य कार्यक्रम में सम्पन्न हुआ | हिंदी श्री पब्लिकेशन

विमोचन

संस्थान ,बरेका  द्वारा तथा काशी काव्य संगम के सहयोग से संस्थान, बरेका के बहुउद्देशीय हाल में होली मिलन, काशी काव्य  संगम का वार्षिकोत्सव, वरिष्ठ रचनाकार मोहम्मद नसरुल्लाह नसीर तथा महेंद्र नाथ तिवारी अलंकार का नागरिक अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात श्रीमती करुणा सिंह के प्रधान  संपादन मे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशभक्ति रचनाओं की 35 रचनाकारों के रचनाओं का साझा काव्य संग्रह काव्य सरिता- तीन तथा संजय कुमार गुप्ता की पुस्तक सम्वेदना फिर जी उठेगी का लोकार्पण किया गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ रचनाकार व मुख्य विद्युत इंजीनियर /योजना श्री  रणविजय ने कहा कि वर्तमान समय में लोग जब सोशल मीडिया ,इंटरनेट इत्यादि पर निर्भर हो गए हैं ।उस समय में इस तरह की पुस्तकों का प्रकाशन तथा लगातार साहित्य की सेवा करने का जो जज्बा संस्थान बरेका व काशी काव्य संगम द्वारा दिखाया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर निम्न वरिष्ठ एवं नवोदित कलाकारों को भी निम्न सम्मान से सम्मानित किया गया:- काशी काव्य कांति सम्मान- आदरणीय चंद्रभाल श्रीवास्तव

साहित्य प्रहरी सम्मान-आदरणीय अमित आनंद
शब्द साधक सम्मान -आदरणीय रणविजय 
शब्द साधक सम्मान -आदरणीया डॉ संगीता श्रीवास्तव 
काशी युवा प्रतिभा सम्मान-आदरणीया श्रुति प्रकाश 

इस अवसर पर श्री एस डी सिंह जी को काशी काव्य संगम का राष्ट्रीय समन्वयक मनोनीत किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि श्री रणबिजय, कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ वेद प्रकाश पांडे, विशिष्ट अतिथि श्री आर के चौधरी, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी कर्मशाला  तथा अतिथियों ने सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रवज्जलन किया गया। रचनाकारों को हिंदी श्री प्रकाशन तथा काशी काव्य संगम द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के बाद कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सर्व श्री सूर्य प्रकाश मिश्रा ,डॉ वेदप्रकाश पाण्डेय, अखलाक भारतीय, आलोक सिंह बेताब, ओमप्रकाश चंचल ,संजय गुप्ता, विकास पांडे, अमित आनंद, नसीमा निशा , श्रीमती करूणा सिंह, श्रुति सिंह, गणेश , मिथिलेश, संगीता श्रीवास्तव श्रीमती बीना राय,मधुलिका राय, आर्या राय,उरूज फातिमा,परमहंस तिवारी ,जय प्रकाश मिश्र धानापुरी ,मुन्नीद पान्डेय ,कमलेश जिज्ञाशु,अमर नाथ  पाण्डेय, शम्भूनाथ, टीकाराम शर्मा,दीपक शर्मा, कुंवर सिंह कुंवर, विकास ,आनंद कुमार सिंह, गिरजेश बहादुर सिंह, कल्पना सिंह, सोनी गुप्ता, नीतू सिन्हा ,सुजीत कुमार, दुर्गेश कुमार पांडे, सीताराम विक्रांत , जुनेद कबीर ,नसीम शाह, प्रतिभा यादव, शोहरत जौनपुर, माधुरी मिश्रा, झरना मुखर्जी कवियों/कवियित्रयो ने अपनी रचनाओं से पूरे हाल में बैठे श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी कवियों ,अतिथियों एवं श्रोताओ ने फूलों व अबीर से होली खेलकर होली के संदेश को समाज में प्रेषित किया कि प्रेम और सौहार्द बनाए रखना चाहिए।
 कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत श्री आलोक कुमार सिंह सचिव संस्थान एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती करुणा सिंह ने किया ।पूरे कार्यक्रम का संचालन श्री शरद श्रीवास्तव शरद ने किया

50 / 100
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *