भोलानाथ कुशवाहा को मिला ‘सेवक साहित्यश्री’ सम्मान, वाराणसी में ‘साहित्यिक संघ’ ने नरहरपुरा स्थित कमलाकर चौबे आदर्श सेवा इंटर कालेज में किया आयोजन, सम्मानित रचनाकारों का काव्य पाठ भी हुआ
मिर्जापुर। वाराणसी में साहित्यिक संघ के 31 वें वार्षिक समारोह के अवसर मिर्जापुर के वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा को ‘सेवक साहित्यश्री’ से सम्मानित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, के. सत्यनारायण थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व निदेशक उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ डॉ सुधाकर अदीब ने की। इसमें मुख्य वक्ता दक्षिण हिंदी प्रचार सभा एवं नेहरू ग्राम भारती के पूर्व कुलपति प्रो राम मोहन पाठक व विशिष्ट अतिथि सदस्य कार्य परिषद अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल के डॉ आनन्द सिंह थे।
कार्यक्रम का आयोजन वाराणसी के नरहरपुरा स्थित कमलाकर चौबे आदर्श सेवा विद्यालय इंटर कालेज के सभागार मे 11 दिसंबर को हुआ जिसमें वाराणसी के साथ ही विभिन्न जनपदों के कई और प्रतिष्ठित साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर सम्मानित रचनाकारों ने काव्य पाठ भी किया। साथ ही सोच विचार पत्रिका के काशी पर निकले पुनर्प्रकाशित अंकों का विमोचन भी किया गया। वक्ताओं ने साहित्यिक संघ के मंत्री व ‘सोच विचार’ पत्रिका के प्रधान संपादक जितेंद्र नाथ मिश्र एवं संपादक नरेंद्र नाथ की साहित्यिक सेवाओं के लिए प्रशंसा की। इस दौरान काशी की साहित्यिक परम्परा और साहित्यकारों की विस्तार से चर्चा की गयी। कार्यक्रम का संचालन बहुत प्रभावशाली और आत्मीय ढंग से जितेंद्र नाथ मिश्र ने किया।
वाराणसी का गौरवशाली सम्मान प्राप्त करने पर जनपद के अनेक साहित्यकारों व अन्य वर्गों के लोगों ने श्री कुशवाहा को बधाई एवं शुभकानाएँ दी हैं जिनमें सर्वश्री अनुज प्रताप सिंह, बृजदेव पांडेय,डॉ रेनूरानी सिंह,डॉ वंदना मिश्रा,प्रमोद कुमार सुमन, आनंद संधिदूत, गणेश गंभीर, लल्लू तिवारी,अरविंद अवस्थी, डॉ रमाशंकर शुक्ल,जफर मिर्जापुरी,शुभम श्रीवास्तव ओम, लालब्रत सिंह सुगम,आनन्द अमित, हसन जौनपुरी, केदारनाथ सविता, डॉ अनुराधा ओस, मुहिब मिर्जापुरी,खुर्शीद भारती,भानु कुमार दुबे मुंतजिर,इम्तियाज अहमद गुमनाम,नंदिनी वर्मा,इरफान कुरेशी,सुनील कुमार पांडेय आदि हैं।