मिर्ज़ापुर, आज़ादी की 75वीं वर्ष गाँठ अमृत महोत्सव के अवसर पर माइनोरिटीज वेलफेयर सोसाइटी एवं हिंदी श्री पब्लिकेशन के सौजन्य से नारघाट स्तिथ शहीद उद्यान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी व विशिष्ट अतिथि डॉ जिशाम अमीर रहीं। विचार गोष्ठी का संचालन मु. अशफाक खान ने किया।
‘लोक तंत्र में आंदोलन की भूमिका’ विषय पर आमंत्रित वक्ता डॉ ध्रूव पाण्डेय, अमानुल्ला अंसारी, शरद मेहरोत्रा, गोपाल कृष्ण द्विवेदी, मौलान नज्म अली खान, भूपेंद्र सिंह उंग, अरुण मिश्रा, मु. परवेज खान, सुभाष सिंह, अशोक सिंह ने अपने विचार रखे। विशिष्ट अतिथि डॉ जीशान ने अपने विचार रखते हुए कहा कि युवाओं को जागृत करने की आवश्यकता है। जिससे वह आंदोलनों की महत्व समझ सकें। अन्त में मुख्य अतिथि ने अपना विचार रखा- लोकतन्त्र में सभी को शांतिपूर्वक अपने विचार रखने का अधिकार प्राप्त है। शांतिपूर्वक आंदोलन लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है।
कवि आनंद अमित ने सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया और हिंदी श्री पब्लिकेशन से प्रकाशित पुस्तकें भेंट किया।
विचार गोष्टी में आफाक अहमद, वसीम अहमद, विष्णु सिंह, नसीम खुरैशी, शफक मिर्जापुरी, हेलाल अहमद, वकील अहमद वकील, मुहिब मिर्जापुरी, मुश्ताक अहमद, इरफान खुरैशी, मु. चॉद, मु. जावेद आदि उपस्थित रहे।