संभावना सच हो सकती है | भवेशचंद्र जायसवाल | जयंती 19 जून | हिन्दी श्री

भवेश चंद्र जायसवाल 2

परिचय- भवेशचंद्र जायसवाल

जन्म-19 जून सन् 1952 को मिर्ज़ापुर (उत्तर प्रदेश) में ।
ए.जी. ऑफ़िस,उ.प्र., इलाहाबाद से सेवानिवृत्ति के पश्चात् 22 जून 2016 को मिर्ज़ापुर में निधन ।
प्रकाशित कृतियाँ–
(1)संभावना सच हो सकती है (समकालीन कविता संग्रह )
( 2 )बदरंग आत्माओं के लिये( समकालीन कविता संग्रह)
(3)राख होने के पहले ( समकालीन कविता संग्रह )
(4)मेरा गाँव है मेरा देश (बाल काव्य कृति )
(5)वृक्ष और कुल्हाड़ी (बाल कहानी संग्रह )
(6)परीक्षाफल (बाल एकांकी ) ।
सम्पादन– बालगीत ( नेहरू जन्म-शती विशेषांक)- 1989तथा बीसवीं शताब्दी(काव्य संकलन)-1990,
हीरोज़ प्रकाशन रंग तरंग के अनेक अंक ।
प्रमुख सम्मान– कविता संग्रह ‘संभावना सच हो सकती है’ के लिये उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान का वर्ष 2015 का ‘नरेश मेहता ‘ सम्मान ,विश्व हिन्दी सम्मेलन -२०००में राष्ट्रीय हिन्दी सेवी सहस्राब्दी सम्मान,राष्ट्रीय राजभाषा पीठ, इलाहाबाद द्वारा भारती -रत्न सम्मान, चन्द्रकान्ता प्रकाशन, झाँसी द्वारा मित्र-सम्मान,नागरी बाल साहित्य,बलिया द्वारा विशिष्ट सम्मान,हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग तथा भारती परिषद्,प्रयाग द्वारा सारस्वती सम्मान,रोटरी क्लब, मिर्ज़ापुर द्वारा साहित्य -रत्न सम्मान, मिर्ज़ापुर विकास मंच द्वारा प्रतिभा सम्मान तथा वन्दना महिला विकास एवं बालवाड़ी केन्द्र, मिर्ज़ापुर द्वारा ‘ किरण – दूत ‘उपाधि से विभूषित ।

उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ द्वारा भवेश चन्द्र जायसवाल के समकालीन कविता संग्रह 'संभावना सच हो सकती है' के लिए प्राप्त 'नरेश मेहता सम्मान'
प्रसारण एवं काव्यपाठ- देश के प्रतिष्ठित मंचों से काव्यपाठ, आकाशवाणी तथा दूरदर्शन से प्रसारित ।देश
की सभी प्रमुख हिंदी पत्रिकाओं में कविताएँ प्रकाशित|

WhatsApp Image 2021 06 19 at 13.08.13
सहस्त्राब्दी विश्व हिंदी सम्मेलन, नई दिल्ली-2000 में राष्ट्रीय हिंदी सेवी सहस्त्राब्दी सम्मान प्राप्त करते हुए भवेश चन्द्र जायसवाल
66 / 100
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *