मिर्ज़ापुर, वरिष्ठ साहित्यकार श्री भोलानाथ कुशवाहा के संपादन में हिंदी श्री पब्लिकेशन से प्रकाशित ई-बुक ‘नव अभिव्यक्ति’ का विमोचन रविवार को मुख्य अतिथि श्री राजेश राज जी के करकमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि मशहूर संचालक व कवि श्री राजेश राज ने अपने संबोधन में कहा कि, “कविता हम सभी को एक सूत्र में जोड़ती है।” विमोचन समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री राजपति ओझा रहे। अध्यक्षता रायबरेली के वरिष्ठ साहित्यकार श्री जय चक्रवर्ती जी ने की। चक्रवर्ती जी ने संबोधित करते हुए कहा, “आने वाला समय ई-बुक और इलेक्ट्रॉनिक पब्लिकेशन का है।”
ई-बुक के संपादक वरिष्ठ साहित्यकार श्री भोलानाथ कुशवाहा ने बताया कि इस ई-बुक में देश-विदेश के रचनाकार शामिल हैं। साहित्य का क्षेत्र बहुत बड़ा है, साहित्यकार सीखेंगे और लिखेंगे। विमोचन समारोह का संचालन आनंद अमित ने किया। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के दो दर्जन से अधिक कवियों ने काव्यपाठ किया। जिसमें मिर्ज़ापुर के कई कवि शामिल थे।
विमोचन में विशेष उपस्थिति फ़िल्म जगत से जुड़े कवि व अभिनेता श्री रवि यादव “रवि” की रही। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी साहित्यकारों को संबोधित किया और सुनाया, “कितने आकर चल दिये, जग के ठेकेदार। पल भर भी ठहरी नहीं, दुनिया की रफ्तार।।”
नव अभियक्ति ई-बुक में शामिल कवि हैं-
डॉ जय प्रकाश प्रजापति- कानपुर, श्री भष्मधारी अलग- अमेरिका, श्री वीरेंद्र प्रधान- सागर, मध्यप्रदेश, श्री सौरभ सोनी- अमेरिका, श्री शिब्बू ग़ाज़ीपुरी- ग़ाज़ीपुर, उ प्र, श्री केसरी प्रसाद प्रजापति- प्रयागराज, श्री कृष्ण कांत कामिल- प्रयागराज, श्री आलोक कपिनाथ- प्रयागराज, श्रीमती चाँदनी चंदा- प्रयागराज, श्री प्रीतम झा जी- बिहार, श्री बलवीर सिंह अग्रोइया जी- पंजाब, श्री रामराज – राजस्थान, श्री वेद प्रकाश प्रजापति- मुम्बई, श्रीमती आयुष्मती प्रजापति- मुम्बई, श्री वेद प्रकाश वेद – प्रयागराज, श्री लखन प्रतापगढ़ी- प्रयागराज, श्री सेवा लाल प्रजापति- भदोही, श्री रूपेश कुमार- बिहार, श्री केदार नाथ सविता- मिर्ज़ापुर, श्री सन्तोष कुमार प्रजापति ‘माधव’- महोबा, प्रभात गौर – प्रयागराज, श्री राजेश राज – गुजरात, श्री अजय प्रजापति- झारखंड, श्री कृष्ण कुमार – उड़ीसा, श्री मनीष जौनपुरी- उ. प्र., श्री दौलत राम प्रजापति – म. प्र., श्री जय तिवारी – म. प्र., श्रीमति नेहा चितलांगिया- पश्चिम बंगाल, श्री प्रमोद जोशी – गुड़गांव, श्री आशीष कुमार- मिर्ज़ापुर, श्री चंदन केसरी – बिहार, कु. इला जायसवाल- मिर्ज़ापुर, डॉ जियाउर रहमान जाफरी- बिहार, श्री नरेश कुमार ‘निराला’- बिहार, श्री धनंजय कुमार- बिहार, डॉ.सुधा सिंह – मिर्ज़ापुर, कुमारी सृष्टि राज- मिर्ज़ापुर
कार्यक्रम के अंत में हिंदी श्री पब्लिकेशन की प्रोपराइटर सावित्री कुमारी ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
फेसबुक पर देखें विमोचन कार्यक्रम का वीडियो- https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=198275812304530&id=100063663372106
यूट्यूब पर देखें विमोचन कार्यक्रम का वीडियो –
ई-बुक “नव अभिव्यक्ति” को डाउन लोड करके पढिये- https://hindishree.com/nav-abhiyakti/
इस ई-बुक में ई-बुक वाली अधिकतर तकनीकी सुविधाएं हैं- जैसे विषय सूची में कवि के नाम को टच करते ही सीधे उसकी रचना पर पहुंच जाएंगे।फोटो पर टच करने पर कवि की फेसबुक प्रोफाइल परवेब साइट पर टच करने पर वेबसाइट खुल जाएगी। किसी भी ईमेल पर टच करने पर ईमेल बॉक्स खुल जायेगा बस आपको मेसेज टाइप करना है। इत्यादि…युवा रचनाकारों के साथ कई प्रसिद्ध कवियों की रचनाएं भी हैं इस ई-बुक में। पढियेगा जरूर।