1. अंकुश की बाल कविताएँ
2. मोनू की सीख
3. कैसी हवा चली (गीत संग्रह)
4. अंकुश की लघुकथाएँ
विमोचित हुईं
०८-१०-२०२३ को प्रजापति भवन दामोदर नगर में बाल साहित्य संवर्धन संस्थान कानपुर के बैनर तले एक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता डॉ. मोहन सिंह कुशवाहा, मुख्य अतिथि श्री आनंद अमित मिर्जापुर रहे।

विशिष्ट अतिथि हरि लाल मिलन, श्री वेद प्रकाश वेद प्रयागराज, श्री ज्ञानेंद्र पांडे अमेठी, श्री एस के दीक्षित उन्नाव रहे। पुस्तकों पर अपने विचार रखने वाले प्रतिष्ठित वक्ता जय राम सिंह जय, चक्रधर शुक्ल, कौशल पाण्डे,डॉ. प्रेम स्वरूप त्रिपाठी जी, काव्य पाठ अजीत सिंह राठौर, राज कुमार सचान, डॉ. कमलेश शुक्ला कीर्ति, कैलाश बाजपेयी, श्री हरि नारायण तिवारी जी, श्री मोहन लाल जी आदि ने किया। संचालन – डॉ. उदय नारायण उदय ने किया। सभी ने एक से बढ़ कर रचनाएँ पढ़ी।

डॉ. जय प्रकाश प्रजापति ‘अंकुश कानपुरी को हिंदी श्री पब्लिकेशन की तरफ से ” हिंदी श्री सम्मान” प्रदान किया गया। इंजीनियर जे. एन. प्रजापति जी ने भी डॉ. ‘अंकुश कानपुरी’ को सॉल उड़ा कर सम्मानित किया।।
