चार पंक्तियाँ देश के नाम | भोजपुरी गायक गोपाल राय के साथ | हिन्दी श्री पब्लिकेशन | 15 अगस्त

चार_पंक्तीय_देश_के_नाम

चार पंक्तियाँ देश के नाम

चार पंक्तियाँ देश के नाम आप भी सुनाइए

चार पंक्तियाँ देश के नाम 15 अगस्त को हिन्दी श्री यूट्यूब चैनल पर आयोजित होने वाला एक विशेष ऑनलाइन कार्यक्रम है।

कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति होगी – भोजपुरी लोकगीतों के बेताज बादशाह गोपाल राय जी की

गोपाल राय (लोकप्रिय भोजपुरी लोकगीत गायक)

कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हिन्दी श्री यूट्यूब चैनल पर 15 अगस्त को दिन में 2:00 बजे से किया जाएगा ।

चार पंक्तियाँ देश के नाम फूल
चार पंक्तियाँ देश के नाम

कार्यक्रम संरक्षक-

  • श्री बेबाक जौनपुरी (अथ श्री महानंद रामायण के रचयिता), दिल्ली- आप एक प्रसिद्ध कवि हैं जो निरंतर विभिन्न टीवी चैनलों पर कविता सुनाने के लिए आमंत्रित किए जाते हैं। लाल किला कवि सम्मेलन में चार बार काव्यपाठ कर चुके हैं।
  • श्री गोपाल जी राय ( राजपत्रित अधिकारी)- सूचना विभाग, भारत सरकार, दिल्ली ( पत्रकारिता के क्षेत्र में जाने पहचाने नाम)
  • श्री भोला नाथ कुशवाहा, मिर्जापुर (वरिष्ठ पत्रकार व कवि), आज दैनिक समाचार के पूर्व समाचार संपादक रह चुके हैं ।

संचालन –

  1. श्री आनंद अमित ( मशहूर ऑनलाइन संचालक, कवि व लेखक), मिर्जापुर
  2. श्री शिब्बू ग़ाज़ीपुरी – ( प्रसिद्ध कवि व स्क्रिप्ट राइटर), गाजीपुर
  3. श्री अक्षय पांडे ( प्रसिद्ध नवगीतकार व कवि), ग़ाज़ीपुर
  4. कुमारी सृष्टि राज (लोकप्रिय कवयित्री)

कार्यक्रम में कोई भी कवि, गायक या अन्य व्यक्ति अपनी चार पंक्तियाँ इन तीन माध्यम से सुना सकता है

  1. अपना विडिओ ईमेल या व्हाट्स एप के माध्यम से हिन्दी श्री पब्लिकैशन को भेजिए। जिसे लाइव कार्यक्रम में चलाया जाएगा। विडिओ भेजने के लिए व्हाट्सअप न- 9530696004 ईमेल- hindishree@gmail.com (नोट- विडिओ 2 मिनट के आसपास का हो)
  2. लाइव विडिओ के दौरान अपनी चार पंक्तियाँ कमेन्ट बॉक्स में लिखिए जिसे संचालक पढ़कर सुनेयएंगे।
  3. आप लाइव में सीधा जुड़िये और दर्शकों को अपनी चार पंक्तियाँ सुनाइए (स्ट्रीम यार्ड के माध्यम से)

कार्यक्रम से जुडने व देखने के लिए हिन्दी श्री यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करिए

सबस्क्राइब हिन्दी श्री यूट्यूब चैनल click here

77 / 100
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *