“मैं गीता हूँ” उपन्यास का हुआ विमोचन | विराट कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन | वाराणसी | हिन्दी श्री पब्लिकेशन

मैं गीता हूँ

“मैं गीता हूँ” उपन्यास का हुआ विमोचन
विराट कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन


वाराणसी। एल एस सी के अंतर्गत काव्यकलश के सौजन्य से भव्य साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विराट कवि सम्मेलन और सर्वेश पाण्डेय मिर्जापुरी द्वारा लिखित “मैं गीता हूँ” उपन्यास का विमोचन, इस उपन्यास की मुख्य पात्र और कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ गीता कुमारी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रसिद्ध हास्य कवि डंडा बनारसी और अतिथियों के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। अपने वक्तव्य में प्रसिद्ध समाज सेवी मुख्य अतिथि डॉ गीता ने कहा कि इस उपन्यास में मेरे जीवन के संघर्षों की कहानी को रोचक ढंग से लिखा गया है। यह नारी के अधिकारों हेतु संघर्ष की कहानी है। हमें प्रत्येक महिला को शिक्षित बनाने के लिए पूरे लगन से कार्य करना चाहिए। जिससे प्रत्येक महिला अपने अधिकारों को जान सके और उसके लिए लड़ सके।
इसी क्रम में आयोजित कवि सम्मेलन में देश के ख्यातिलब्ध कवियों के साथ-साथ नवोदित कवियों ने भी काव्यपाठ किया। कार्यक्रम के अन्य संयोजक अनिल कुमार सिंह (  वरिष्ठ पत्रकार ), अनिल कुमार यादव ( प्राचार्य व समाज सेवी ), नीरज कुमार सेठ ( प्राचार्य व समाज सेवी ), रामबाबू गुप्ता ( प्राचार्य व समाज सेवी ),
श्री प्रकाश दुबे ( प्राचार्य व समाज सेवी ), हरिओम मिश्रा ( चिकित्सक आईएमएस बीएचयू ), श्रेयांश बैनर्जी ( संस्थापक पेशन स्पेल ), सत्यम तिवारी ( अध्यक्ष काशी सेवा सामाजिक संस्था ), कौशल शर्मा ( फ्लाइंग ऑफिसर इंडियन एयर फोर्स ) उपस्थित रहे। 


वरिष्ठ रचनाकारों के साथ-साथ नवोदित रचनाकारों ने कविता का माहौल बनाया। प्रसिद्ध हास्य कवि डंडा बनारसी और प्रतापगढ़ से आए कवि दिनेश सिंह ( गुक्कज ) ने श्रोताओं को हंसा-हंसा कर खूब तालियां बटोरीं। काशी के सैकड़ों श्रोताओं ने कविता का रसास्वादन किया। अपने अध्यक्षीय भाषण के समय डंडा बनारसी जी ने नवोदित कलमकारों को कविता की बारीकियां भी सिखाईं।
कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष राज बनारसी ने और धन्यवाद ज्ञापन विशेष सलाहकार सुरेंद्र यादव ने किया।

56 / 100
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *