रमाशंकर सिंह यादव कृत काव्य संग्रह 1. वेलेंटाइन डे और 2. दारूवाला का हुआ विमोचन

रमाशंकर

हिंदी श्री पब्लिकेशन से प्रकाशित हुई रमाशंकर सिंह यादव जी की काव्य संग्रह 1. वेलेंटाइन डे और 2. दारूवाला

मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश साहित्य सभा, मीरजापुर इकाई के तत्वावधान में ग्राम पंचायत, कलना गहरवार, गैपुरा में पुस्तक विमोचन व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रसिद्ध नवगीतकार गणेश गम्भीर, मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार लल्लू तिवारी रहे। रमाशंकर सिंह यादव की दो पुस्तकों “वेलेंटाइन डे” और “दारूवाला” का विमोचन मंचासीन अतिथियों व साहित्यकारों ने किया।

कार्यक्रम का आरम्भ अतिथियों एवं कवियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात् लोक कलाकार शुभम् यादव एवं जयकिशन यादव द्वारा माँ सरस्वती की वन्दना एवं स्वागत गीत की सांगितिक प्रस्तुति दी गयी। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के पश्चात् अतिथियों द्वारा रमाशंकर यादव की रचनाधर्मिता, समकालीन कविता एवं विमोचित पुस्तकों पर चर्चा की गयी। 

IMG 20231022 WA0014

कार्यक्रम अध्यक्ष सुप्रसिद्ध नवगीतकार-आलोचक गणेश गम्भीर ने   समकालीन कविता की प्रमुख प्रवृत्तियों पर चर्चा करते हुए विमोचित कृतियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा-

“शब्दातीत को शब्द सम्भव बनाना ही कविता है। किसी रचना का आँकलन उसके शीर्षक से नहीं अपितु उसकी अन्तर्वस्तु के द्वारा किया जाता है। रमाशंकर यादव ने अपनी कृतियों में अनेक शब्दातीत अनुभवों को शब्द सम्भव बनाया है।”

परिचर्चा सत्र में मुख्य अतिथि समकालीन कविता के सुख्यात कवि भोलानाथ कुशवाहा ने उनके रचनाकर्म पर चर्चा करते हुए कहा कि- “रमाशंकर की रचनाओं में जीवन के प्रति सोच का विस्तार है।”

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हिन्दी-भोजपुरी के प्रख्यात कवि लल्लू तिवारी ने कहा- “रमाशंकर ने अपनी रचनाओं में समाज की विकृतियों पर प्रहार किया है।”

मंचस्थ अतिथि राकेश तिवारी ने कहा- इन पुस्तकों में युवा पीढी के साथ-साथ हम सभी के लिए सकारात्मक संदेश है। 

IMG 20231022 WA0007

रचनाकार रमाशंकर सिंह यादव ने अपने रचना अनुभवों को साझा करते हुए कहा- “मैंने वेलेंटाइन डे और दारूवाला पुस्तक के माध्यम से प्रेम दिवस मनाने और शराब पीकर घर और स्वयं का स्वास्थ्य बरबाद कर रहे लोगों तक अपने विचार और संदेश पहुंचाने का प्रयास किया है।”

पुस्तक विमोचन एवं परिचर्चा सत्र का संचालन शुभम् श्रीवास्तव ओम द्वारा किया गया। इससे पूर्व उप्र साहित्य सभा की ओर से कार्यक्रम संयोजक पूजा यादव द्वारा आमंत्रित रचनाओं का सम्मान माल्यार्पण, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर किया गया। इस दौरान हिन्दी श्री की ओर से रचनाकार रमाशंकर यादव का सम्मान किया गया। 

IMG 20231022 WA0011

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका संचालन प्रयागराज के युवा कवि शिवप्रकाश साहित्य ने किया। डॉ० सुधा सिंह, सारिका चौरसिया, आनन्द अमित, नन्दिनी वर्मा, धर्मदास, शुभम् श्रीवास्तव ओम, पूजा यादव, श्याम अचल, इला जायसवाल ने शानदार कविताओं से श्रोताओं से खूब तालियाँ बजवायी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान शांति देवी, वीरेंद्र यादव, बालकिशन यादव, राजन चौबे, केसराज, राजेश्वरी प्रसिद्द दुबे, बादशाह दुबे, अपर्णा पटेल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

IMG 20231022 WA0012
IMG 20231022 WA0013

दारूवाला पुस्तक खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें
वेलेंटाइन डे पुस्तक खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

रमाशंकर सिंह यादव की अन्य पुस्तकें
नारी संसार पुस्तक खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

75 / 100
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *