राजेश राज के दोहे | eBook | हिन्दी श्री पब्लिकेशन

eBook

राजेश राज के दोहे eBook हिन्दी श्री पब्लिकेशन से प्रकाशित

अपनों का मिलता रहे, स्नेह समादर प्यार |
हर दिन हो उल्लासमय, हर दिन हो त्यौहार ||

  • राजेश राज

विगत वर्ष की भांति “हिन्दी श्री पब्लिकेशन” के सौजन्य से इस बार भी लोकप्रिय आशु कवि व संचालक श्री राजेश राज जी के जन्मदिन पर एक अनुष्ठान किया गया | सुखद संयोग है कि इसमें प्रिय स्मिता श्रीवास्तव जी भी “जज़्बात के भवसागर से” अपने सहज उत्साह से हाँथ बंटाने, शामिल हों गईं|

इस अवसर पर ई -बुक -” राजेश राज के दोहे” का लोकार्पण किया गया जो श्री राजेश राज द्वारा लिखी गयी है|

इस पुस्तक में श्री राजेश राज जी के 81 दोहे सम्मिलित हैं। ईबुक में पृष्ठों की संख्या 27 है। काव्यपाठ के लिए 18 कवि/कवयित्री आमन्त्रित थे।
श्रद्धेय श्री बाल स्वरूप राही जी ने 5 दोहों में अपना आशीर्वचन भेज कर इस दोहा संग्रह को धरोहर बना दिया है| कार्यक्रम का शीर्षक भी आदरणीय राही जी का आशीर्वाद है
|

राजेश राज के दोहे eBook को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए download बटन पर क्लिक करिए

स्मिता जी ने -“चुन चुन कर” देश के 18 लोकप्रिय रचनाकारों को काव्य गोष्ठी के लिए आमंत्रित किया |
कार्यक्रम का प्रसारण “हिन्दी श्री” व “जज़्बात के भवसागर से” फेस बुक पेज पर एक साथ किया गया जिसे सैकड़ों लोगों ने देखा।


अध्यक्षता – श्री रुद्रदेव नारायण श्रीवास्तव गोरखपुर
विशिष्ट उपस्थिति – श्री अम्बर खरबंदा देहरादून
सञ्चालन – श्री अमित आनंद (मीरजापुर) स्मिता श्रीवास्तव (नोएडा }

सहभागी रचनाकार –

श्री राजेश शर्मा , ग्वालियर
श्री हरीश व्यास – प्रतापगढ़ (राजस्थान)
श्री अनिल वर्मा ‘मीत’ – नई दिल्ली
श्री मनु बदायूंनी – कोलकता
श्री डाक्टर नवनीत – नई दिल्ली
श्रीमती शशि शुक्ला – कानपुर

श्रीमती आशा पांडेय ओझा – उदयपुर
श्रीमती अर्चना पांडा – कैलिफोर्निया (अमरीका)
श्रीमती रश्मि कुलश्रेष्ठ – कानपुर
श्रीमती नंदिनी श्रीवास्तव – नोएडा
श्रीमती योगिता शर्मा ‘ज़ीनत’ – जयपुर
श्रीमती प्राची राज – गोरखपुर
सुश्री शिवा त्रिपाठी ‘शिवा’ – बस्ती (उत्तर प्रदेश)
सुश्री सृष्टि राज – मीरजापुर

73 / 100
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *