रेलवे फाटक | आनंद अमित

railway fatak by anand amit

आनंद अमित की कहानियों का संकलन है “रेलवे फाटक”

“रेलवे फाटक” कहानी संकलन ग़ाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश के कवी व् लेखक आनंद अमित जो की वर्तमान में मिर्ज़ापुर में रह रहे हैं, की कहानियों का संग्रह है। इस कहानी संकलन में छाता, दादी अम्मा के सिक्के, रेलवे फाटक, सूनी छत, कच्ची मिटटी, धुंध और आज़ादी के लिए जैसी उत्कृष्ट कहानियां संकलित हैं। ये कहानियां मनोरंजन के साथ ज्ञान वर्धन भी करती हैं। आनंद अमित की कहानियों में विभिन्न सामजिक परिदृश्यों और प्रेम संबंधों को बहुत ही अलग ढंग से प्रस्तुत किया गया है। इन कहानियों में पाठकों के लिए बहुत कुछ है।

63 / 100
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *