शाश्वत योगिक खेती के लिए किसानों का सम्मान | प्रभु उपहार भवन ब्रह्माकुमारीज मीरजापुर | हिंदी श्री

शाश्वत योगिक खेती

आज प्रभु उपहार भवन ब्रह्माकुमारीज मीरजापुर सेंटर में किसान सम्मान दिवस आयोजित की गई, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से किया गया,तत्पश्चात अतिथियों ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज जो रासायनिक खेती की जा रही है उसको छोड़ कर शाश्वत योगिक खेती करने की जरूरत है और आगे कहा कि रासायनिक खेती कर कर के हम ने जमीन को उसर बना दिया है आज प्रकृति की भी जरूरत है कि प्राकृतिक एवं यौगिक खेती करें मंच का संचालन कर रहे प्रदीप भाई जी ने ब्रह्माकुमारीज के  कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो से अवगत कराया और बताया कि पूरे भारतवर्ष में लगभग दस हजार किसान भाई-बहन योगीक खेती कर रहे हैं

इस अवसर पर मीरजापुर के 10 किसान भाई बहने जो  यौगिक खेती करते हैं जिनको तिलक लगाकर माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र के साथ एक बुक जिसमें शास्वत योगिक खेती करने की विधि बताई गई है देकर सम्मानित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मंडलीय क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती भानु प्रसाद जी,विशिष्ट अतिथि के रूप पूर्व कृषि अधिकारी श्री राजेंद्र तिवारी जी एवं प्रदेश के प्रख्यात कवि एवं लेखक आनंद अमित जी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में बिंदु दीदी जी ने सभी को धन्यवाद दिया और ब्रह्माकुमारीज के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग से जुड़कर योगिक खेती करने पर जोर दिया

58 / 100
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *