साहित्य चेतना समाज गाज़ीपुर प्रारम्भ करेगी ‘चेतना प्रवाह’

चेतना

सुधीजनों व साहित्यकारों ने ‘चेतना-प्रवाह’ कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए हर संभव सहयोग करने की अपनी सहर्ष सहमति दी

साहित्य चेतना समाज की बैठक गाजीपुर नगर के वंशीबाजार में स्वामी विवेकानन्द काॅलोनी स्थित संस्था के कैम्प कार्यालय पर हुई।बैठक में शीघ्र ही प्रारंभ होने वाले संस्था के नये कार्यक्रम ‘चेतना-प्रवाह’ के विषय में विस्तार से चर्चा की गई। वर्तमान भौतिकवादी परिवेश,मोबाइल व कम्प्यूटर युग एवं आपाधापी भरी जिन्दगी में आम जनमानस की सत्साहित्य के प्रति रुचि में निरंतर कमी आ रही है।आम जनमानस को सत्साहित्य से जोड़ने और इसके प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से संस्था यह कार्यक्रम प्रारंभ कर रही है।

‘चेतना-प्रवाह’ के अन्तर्गत काव्य-गोष्ठी, विचार-गोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, सांगितिक प्रस्तुति, महापुरुषों व साहित्यकारों की जयंतियों पर उनका पुण्य स्मरण, समसामयिक विषयों पर चर्चा, एकल काव्य-पाठ, कहानी-पाठ, साहित्यकारों का साक्षात्कार, पुस्तक लोकार्पण, पुस्तक समीक्षा, लोकगीत, लोकनृत्य सहित विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।ये कार्यक्रम नगर सहित सुदूर ग्रामीण अंचल में विभिन्न स्थानों एवं विद्यालयों में आयोजित किए जाएंगे।गाजीपुर के अतिरिक्त अन्य जनपदों में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा।बैठक में उपस्थित सुधीजनों व साहित्यकारों ने ‘चेतना-प्रवाह’ कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए हर संभव सहयोग करने की अपनी सहर्ष सहमति दी।

बैठक के उपरांत वरिष्ठ कवि अनन्तदेव पाण्डेय अनन्त की अध्यक्षता में सरस काव्य-गोष्ठी में गोपाल गौरव,अमरनाथ तिवारी अमर,शालिनी श्रीवास्तव,अलका त्रिपाठी,कामेश्वर द्विवेदी,डाॅ.अक्षय पाण्डेय ने अपनी रचनाएं सुनाकर सभी को रससिक्त कर दिया।संचालन सुपरिचित नवगीतकार डाॅ.अक्षय पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के संगठन सचिव श्री प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

63 / 100
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *