साहित्य चेतना समाज द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण

साहित्य चेतना समाज

संस्था के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण निम्नलिखित है-
आयोजित होने वाली प्रतियागिताएँ
संस्था के तत्वावधान में प्रति वर्ष सामान्य ज्ञान, निबन्ध, गणित, विचार-अभिव्यक्ति, चित्रकला, सामान्य हिन्दी ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी ज्ञान, हिन्दी सुलेख, हिन्दी श्रुतलेख, अंग्रेजी सुलेख एवं अंग्रेजी श्रुतलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
प्रतियोगिताओं में भाग कैसे लें?
इन प्रतियोगिताओं में संस्था द्वारा निर्धारित आवेदन-पत्र भरकर भाग लिया जा सकता है। सभी प्रतियोगिताएँ अलग-अलग समय पर होंगी। अतः सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया जा सकता है। प्रत्येक प्रतियोगिता हेतु अलग-अलग आवेदन-पत्र भरना होगा।
आवेदन-पत्र उपलब्ध होने का स्थान
आवेदन-पत्र अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य अथवा संस्था द्वारा निर्धारित केन्द्रों से निर्धारित शुल्क रु0120.00 (सभी शुल्कों सहित) जमा कर प्राप्त किया जा सकता है।
आवेदन-पत्र संकलन एवं प्रवेश पत्र वितरण
प्रतिभागी अपना आवेदन-पत्र जहाँ से प्राप्त किये हैं, वहीं जमा कर दें। अपना प्रवेश-पत्र वहीं से आवेदन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि के एक सप्ताह पश्चात प्राप्त कर लें। प्रतियोगिताओं हेतु परीक्षा केन्द्र सभी प्रतियोगिताएँ जनपद मुख्यालय पर ही किसी विद्यालय में आयोजित की जायेंगी।
प्रतियोगिताओं हेतु निर्धारित किये गये वर्ग
इन प्रतियोगिताओं हेतु चार वर्ग निर्धारित किये गये हैं, जो निम्नवत हैं- वर्ग कक्षा
कनिष्ठ : इस वर्ग के अन्तर्गत कक्षा चार से छह तक अध्ययनरत विद्यार्थी आयेंगे।
मध्यम : इस वर्ग के अन्तर्गत कक्षा सात एवं आठ में अध्ययनरत विद्यार्थी आयेंगे।
ज्येष्ठ : इस वर्ग के अन्तर्गत कक्षा नौ एवं दस में अध्ययनरत विद्यार्थी आयेंगे।
वरिष्ठ : इस वर्ग के अन्तर्गत कक्षा ग्यारह एवं बारह में अध्ययनरत विद्यार्थी आयेंगे। प्रतिभागियों को अपनी कक्षा को ध्यान में रखकर सावधानीपूर्वक अपने वर्ग का निर्धारण करना चाहिए। गलत वर्ग का निर्धारण करने पर उनका आवेदन-पत्र निरस्त कर दिया जायेगा। यदि वे प्रतियोगिता में सम्मिलित हो जाते हैं और पुरस्कार के लिए भी चयनित हो जाते हैं तब भी गलत वर्ग होने पर उनका चयन निरस्त कर दिया जायेगा। समस्त चयनित प्रतिभागियों की कक्षा सम्बन्धी प्रमाण-पत्र उनके विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित कराया जायेगा। तत्पश्चात ही उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। अतः इसका ध्यान रखना अत्यन्त आवश्यक है।
प्रतियोगिताओं के परिणाम की घोषणा
सामान्य ज्ञान, गणित, सामान्य हिन्दी ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी ज्ञान प्रतियोगिता के परिणाम प्रतियोगिता सम्पन्न होने के एक सप्ताह पश्चात एवं अन्य लिखित प्रतियोगिताओं के परिणाम एक माह पश्चात जारी कर दिये जाएँगे । विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता का परिणाम प्रतियोगिता तिथि के दिन ही प्रतियोगिता स्थल पर घोषित कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त परिणाम प्रपत्र विद्यालयों में भी भेजा जाएगा जहाँ से प्रतिभागी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पुरस्कार के लिए चयनित प्रतिभागियों को व्यक्तिगत रूप से पत्र द्वारा भी सूचित किया जाएगा।
पुरस्कार वितरण
संस्था के तत्वावधान में आयोजित समस्त प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को संस्था के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह (चेतना महोत्सव) में पुरस्कृत किया। जायेगा। प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति-चिह्न व प्रमाण-पत्र तथा पाँच प्रशंसित प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
केवल कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 4 से 6) एवं मध्यम वर्ग (कक्षा 7 एवं 8) के प्रतिभागियों हेतु आयोजित प्रतियोगिताएँ
केवल कनिष्ठ एवं मध्यम वर्ग के प्रतिभागियों के लिए सामान्य हिन्दी ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी ज्ञान, हिन्दी सुलेख, हिन्दी श्रुतलेख, अंग्रेजी सुलेख, अंग्रेजी श्रुतलेख प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। प्रश्न पत्र उनके वर्ग, कक्षा एवं पाठ्यक्रम को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है। इन प्रतियोगिताओं के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण निम्नलिखित है-
सामान्य हिन्दी ज्ञान
इस प्रतियोगिता में बहुविकल्पीय प्रश्न दिये जाते हैं। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के हिन्दी भाषा ज्ञान का परीक्षण किया जाता है जिसके अन्तर्गत पर्यायवाची, अलंकार, समास, सन्धि, तद्भव, तत्सम्, वाक्यांशों के लिए एक शब्द, शुद्ध एवं अशुद्ध शब्द/वाक्य, मात्रा, वर्तनी, अनेकार्थी शब्द, विलोम आदि दिये जाते हैं। इस प्रतियोगिता हेतु 30 मिनट का समय निर्धारित है।
सामान्य अंग्रेजी ज्ञान
इस प्रतियोगिता में भी बहुविकल्पीय प्रश्न दिये जाते हैं। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के अंग्रेजी भाषा ज्ञान का परीक्षण किया जाता है जिसके अन्तर्गत Articles, Preposition, Parts of Speech, Spelling, Pun-ctuation, Active, Passive, Synonyms, Antonyms & Narration etc. दिये जाते हैं। इस प्रतियोगिता हेतु भी 30 मिनट का समय निर्धारित है।
हिन्दी सुलेख
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को हिन्दी गद्य-खण्ड दिया जाता है जिसे उनको सुन्दर अक्षरों में लिखना होता है। प्रतिभागियों की उत्तर-पुस्तिका का मूल्यांकन लिखावट एवं भाषा को ध्यान में रखकर किया जाता है। इस प्रतियोगिता हेतु भी 30 मिनट का समय निर्धारित है।
हिन्दी श्रुतलेख
इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रतिभागियों के सम्मुख कोई हिन्दी गद्य-खण्ड प्रस्तुत किया जाता है जिसको सुनकर उनको लिखना होता है। प्रतिभागियों की उत्तर-पस्तिका का मल्यांकन भाषा, वर्तनी और लिखावट के आधार पर किया जाता है। इस प्रतियोगिता हेतु भी 30 मिनट का समय दिया जाता है।
अँग्रेजी सुलेख
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अँग्रेजी गद्य-खण्ड दिया जाता है जिसे उनको सुन्दर अक्षरों में लिखना होता है। प्रतिभागियों की उत्तर-पुस्तिका का मूल्यांकन लिखावट एवं भाषा को ध्यान में रखकर किया जाता है। इस प्रतियोगिता हेतु भी 30 मिनट का समय निर्धारित है।
अँग्रेजी श्रुतलेख
इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रतिभागियों के सम्मुख कोई अँग्रेजी गद्य-खण्ड प्रस्तुत किया जाता है जिसको सुनकर उनको लिखना होता है। प्रतिभागियों की उत्तर-पुस्तिका का मूल्यांकन भाषा, वर्तनी और लिखावट के आधार पर किया जाता है। इस प्रतियोगिता हेतु भी 30 मिनट का समय दिया जाता है।
सभी वर्गों के प्रतिभागियों के लिए आयोजित प्रतियोगिताएँ
सभी वर्गों के प्रतिभागियों के लिए सामान्य ज्ञान, निबन्ध, गणित, विचार-अभिव्यक्ति एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। प्रश्न-पत्र उनके वर्ग, कक्षा एवं पाठ्यक्रम को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है। इन प्रतियोगिताओं के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण निम्नलिखित है-
सामान्य ज्ञान
इस प्रतियोगिता में बहुविकल्पीय प्रश्न दिये जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर दिये जाते हैं जिसमें से सही उत्तर का चयन प्रतिभागियों को करना होता है। 50 प्रश्नों के लिए 45 मिनट समय दिया जाता है। प्रतिभागियों के सामान्य ज्ञान परीक्षण हेतु प्रश्न विभिन्न क्षेत्रों (साहित्य, राजनीति, खेल, विज्ञान, भारतीय संस्कृति, इतिहास, भूगोल, कृषि, भारतीय संविधान, संगीत, फिल्म, पुरस्कार, समसामयिक आदि) से दिये जाते हैं।
गणित प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता में भी बहुविकल्पीय प्रश्न दिये जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न के दिये गये चार उत्तर में से सही उत्तर का चयन प्रतिभागियों को करना होता है। 1 घण्टे में 25 प्रश्न हल करने होते हैं। रफ कार्य हेतु प्रतिभागियों को अलग से कागज उपलब्ध कराया जाता है। प्रश्न-पत्र एवं उत्तर-पत्र पर किसी प्रकार का रफ कार्य करना वर्जित है।
चित्रकला प्रतियोगिता
चित्रकला प्रतियोगिता के दो खण्ड होते हैं- पदार्थ-चित्रण एवं स्मृति-चित्रण। पदार्थ-चित्रण के अन्तर्गत प्रतिभागियों को सामने रखी वस्तु या वस्तुओं के समूह का चित्र बनाकर उसे छाया एवं प्रकाश द्वारा सजाना होता है। इस खण्ड में केवल पेंसिल का प्रयोग करना होता है। स्मृति-चित्रण के अन्तर्गत प्रतिभागियों को रंग की सहायता से चित्र बनाना होता है। स्मृति-चित्रण हेतु प्रत्येक वर्ग के लिए विषय निर्धारित है जिसका उल्लेख विवरणिका के साथ दिये गये पत्रक में है। प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में इसी दिये गये विषय पर चित्र बनाकर रंगों से सजाना है। इस प्रतियोगिता हेतु कला-पत्र (Drawing Sheet) संस्था उपलब्ध कराती है। पेंसिल, रंग, ब्रश, पैड (दफ्ती) आदि प्रतिभागियों को स्वयं लाना होगा। इस प्रतियोगिता हेतु कुल समय 2 घण्टे का है।
निबन्ध प्रतियोगिता
निबन्ध प्रतियोगिता हेतु प्रत्येक वर्ग के प्रतिभागियों के लिए केवल शीर्षक दिया गया है। प्रतियोगिता के दिन दिये जाने वाले प्रश्न-पत्र में शीर्षक के किसी पक्ष से सम्बन्धित चार विषय दिये जायेंगे। इन दिये गये चार विषयों में से किसी एक का चयन कर प्रतिभागियों को अपना विचार हिन्दी अथवा अंग्रेजी किसी एक भाषा में प्रस्तुत करना होगा। इस प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागियों को 1 घण्टे का समय दिया जायेगा। विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागियों को विषय आवेदन-पत्र के साथ ही दिया गया है। दिये गये विषय पर प्रतिभागियों को अपना विचार स्वतंत्र रूप से व्याख्यान के रूप में हिन्दी भाषा में प्रस्तुत करना होता है। पक्ष या विपक्ष का बन्धन नहीं है। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागियों को अधिकतम 7 मिनट का समय दिया जाता है।
Thought Expression Contest
Subjects have been given to the contestants for this contest with this application form. On the given subjects contestants are to express their opinion freely in the form of lecture in English. There is no boundation to express opinion pro or against. In this competition a period of seven minutes is given to the each contestant.
सामान्य ज्ञान, गणित, सामान्य हिन्दी ज्ञान एवं सामान्य अंग्रेजी ज्ञान प्रतियोगिताओं में उत्तर कैसे दर्शायें?
परीक्षा भवन में प्रतिभागियों को सर्वप्रथम ओ. एम. आर. शीट (O.M.R.Sheet) दी जाएगी, जिस पर उन्हें अपना नाम एवं अनुक्रमांक आदि भरना होगा। थोड़ी देर बाद प्रश्न-पत्र का लिफाफा दिया जाएगा। प्रश्न-पत्र का लिफाफा तब तक नहीं खोलना है जब तक परीक्षा संचालक/कक्ष निरीक्षक निर्देश न दें। समय की गणना लिफाफा खोलने के साथ ही शुरू हो जाएगी। प्रश्न-पत्र प्रतिभागी अपने साथ घर ले जाएँगे। केवल ओ. एम. आर. शीट (O.M.R. Sheet) ही जमा करेंगे। ओ. एम. आर. शीट (O.M.R. Sheet) पर आप को प्रश्न का उत्तर सावधानीपूर्वक दर्शाना होगा। शीट पर प्रत्येक प्रश्न संख्या के सम्मुख चार विकल्प (A, B, C, D) दिए जाएँगे जिसमें से सही विकल्प वाले गोले को आपको भरना होगा। गोला भरने के लिए आपको केवल नीले या काले रंग की बालपेन का प्रयोग करना है, पेंसिल का प्रयोग वर्जित है।
इन प्रतियोगिताओं में ऋणात्मक अंकन (Negative Marking) किया जाएगा। अतः प्रतिभागियों को उत्तर का चयन सोच-समझ कर ही करना चाहिए। प्रत्येक सही उत्तर पर जहाँ 2 (दो) अंक दिया जाएगा वहीं प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 (एक) अंक की कटौती की जाएगी।
निर्णायक समिति का निर्णय
अंतिम एवं सर्वमान्य संस्था द्वारा आयोजित समस्त प्रतियोगिताओं के संबंध में निर्णायक समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। इस संबंध में किसी प्रकार का दावा मान्य नहीं होगा। गलत सूचना एवं जानकारी देने पर प्रतिभागी की पात्रता रद्द करने का समिति को पूरा अधिकर होगा।

63 / 100 SEO Score
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *