Book Publishing Scheme- हिंदी श्री पब्लिकेशन की पुस्तक प्रकाशन की विभिन्न योजनाएं-
हिंदी श्री पब्लिकेशन- संक्षिप्त विवरण ( Introduction of Hindi Shree Publication )
1. हिंदी श्री पब्लिकेशन ने बुक पब्लीशिंग के क्षेत्र में अभी तक 100 से अधिक लेखकों को अपनी सेवाएं उपलब्ध करवा चुका है। कई लेखक हैं जिन्होंने इस पब्लिकेशन से अपनी 5 से 6 पुस्तकें प्रकाशित करवा चुके हैं।
2. हिंदी श्री पब्लिकेशन किताब की क्वालीटि एवं उत्तम सेवाओं के लिए जाना जाता है।
3. हमारी पुस्तक योजना 8200 से प्रारंभ होती है। जो आगामी 31 दिसंबर 2023 तक के लिए लागू की गई है।
4. हिंदी श्री पब्लिकेशन से प्रकाशित पुस्तकों का ISBN के लिए अतिरिक्त खर्च नहीं लिया जाता है।
5. लेखक के माँगने पर कभी भी उसकी ऑनलाइन बिक चुकी पुस्तकों का विवरण दिया जाता है।
6. पुस्तकों के प्रकाशन में एक से डेढ़ महीने का समय लगता है (टाइप्ड पांडुलिपी)।
हिंदी श्री पब्लिकेशन की वर्तमान प्रकाशन योजनाएँ- Book Publishing Scheme of Hindi Shree Publication
योजना-1 : मात्र रुपये 8,200 #पेपर बैक- 112 पेज, #40 लेखकीय प्रतियां, #आई एस बी एन के साथ #अंतिम प्रूफ प्रकाशन द्वारा पढ़ा जाएगा। इस योजना में पुस्तक की डिजाइनिंग एवं कवर डिजाइनिंग सम्मलित है। केवल मैटर टाइप देना है। यदि पाण्डुलीपि हस्तलिखित है तो टाइपिंग चार्ज अतिरिक्त देना होगा।
योजना- 2 : मात्र रुपये 15000 #पेपर बैक- 112 पेज #100 लेखकीय प्रतियां #आई एस बी एन के साथ #अंतिम प्रूफ प्रकाशन द्वारा पढ़ा जाएगा। इस योजना में पुस्तक की डिजाइनिंग एवं कवर डिजाइनिंग सम्मलित है। केवल मैटर टाइप देना है। यदि पाण्डुलीपि हस्तलिखित है तो टाइपिंग चार्ज अतिरिक्त देना होगा।
योजना- 3 : मात्र रुपये 10,500 #हार्ड बैक कवर जैकेट के साथ- 112 पेज #40 लेखकीय प्रतियां #आई एस बी एन के साथ #अंतिम प्रूफ प्रकाशन द्वारा पढ़ा जाएगा। इस योजना में पुस्तक की डिजाइनिंग एवं कवर डिजाइनिंग सम्मलित है। केवल मैटर टाइप देना है। यदि पाण्डुलीपि हस्तलिखित है तो टाइपिंग चार्ज अतिरिक्त देना होगा।
योजना 4:: मात्र रुपये 17500 #हार्ड बैक कवर जैकेट के साथ। 112 पेज। 100 लेखकीय प्रतियां। आई एस बी एन के साथ। अंतिम प्रूफ प्रकाशन द्वारा पढ़ा जाएगा। इस योजना में पुस्तक की डिजाइनिंग एवं कवर डिजाइनिंग सम्मलित है। केवल मैटर टाइप देना है। यदि पाण्डुलीपि हस्तलिखित है तो मात्र रुपये 20 प्रति पेज टाइपिंग चार्ज अतिरिक्त देय होगा।
उपरोक्त सभी पैकेज में दी जाने वाली सेवाएँ-
1. भीतरी पन्नों का लेआउट
2. पेज डिजाइनिंग
3. किताब के दो कवर पेज तैयार करके दूसरे या तीसरे प्रूफ के साथ आपको दिखाए जाएंगे जिसमें से आप किसी एक का चयन कर सकते हैं। पहली बार भेजे गये दो डिजाइन पसंद न आने की दशा में लेखक को अतिरिक्त कवर डिजाइन के लिए प्रति डिजाइन रुपये 600 अतिरिक्त देय होगा। यदि लेखक कवर डिजाइन के लिए अपनी तरफ से मूल चित्र, फोटो भेजते हैं तो इसके लिए पैकेज में किसी प्रकार की कोई रियायत नहीं दी जाएगी, क्योंकि आपके चित्रों के भेजने के बावजूद प्रिंट फाइल आदि हमारे डिजाइनर द्वारा ही अंतिम रूप से तैयार की जाएगी।
3. आई एस बी एन नम्बर के साथ पुस्तक प्रकाशन
4. किताब को हमारी तरफ से एक बार या आवश्यकता पड़ने पर दो प्रूफ भी पढ़ा जाएगा, जिसके लिए लेखक से कोई भी अतिरिक्त भुगतान नहीं लिया जाता है।हाँ यदि मैटर अधिक अशुद्ध हो तो सुझाव दिया जाता है कि किताब का संपादन करवा लिया जाए किसी योग्य सम्पादक से जिसका शुल्क लगता है।
5. पुस्तक प्रकाशन के बाद किताब को ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा। किताब का मिनिमन स्टॉक मैंटेन करने की जिम्मेदारी प्रकाशक की होगी। इसके लिए लेखक से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। ऑनलाइन आर्डर की डिस्पैचिंग का कार्य प्रकाशक द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। किंतु यदि प्रकाशक को लगता है कि किताब की वापसी का अनुपात अधिक है ऐसे में प्रकाशक पुस्तक के स्टॉक एवं ऑनलाइन बिक्री को अपनी सुविधा के अनुसार रोक भी सकता है। वापसी द्वारा होने वाले नुकशान को देखते हुए। यदि किसी पुस्तक की माँग बिल्कुल ही नहीं है तो ऐसे में प्रकाशक एक वर्ष या दो वर्ष में पुस्तक की उपलब्धता को स्वयं के विवेक से रोक भी सकता है। ऐसी दशा में लेखक किसी तरह का कोई दबाव प्रकाशक पर बनाने का अधिकार नहीं होगा।
6. पुस्तक को प्रकाशन की कैटेलॉग में शामिल किया जाएगा
7. सेंट्रल लाइब्रेरी कलकत्ता में किताब की दो प्रतियाँ प्रकाशन द्वारा ही भेजी जाएगी।
8. प्रकाशित पुस्तक की प्रतियाँ लेखक को सदैव लागत मूल्य पर उपलब्ध रहेंगी।
9. यह योजना टाइप मैटर के साथ है। किसी हिन्दी फोंट में टाइप मैटर हम स्वीकार कर लेते हैं। हस्तलिखित पांडुलीपि होने पर रुपये 20 प्रति पेज के हिसाब से टंकण शुल्क लिया जाएगा।
10. किताब के प्रकाशन के बाद प्रकाशक किसी भी तरह का विमोचन के कार्यक्रम का आयोजन नहीं करेगा। लेखक चाहे तो यह आयोजन अपने हिसाब से कर सकता है या प्रकाशक से आयोजन का खर्च जान कर प्रकाशक को तय खर्च के आधार पर पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन भी करवा सकता है।
11. प्रकाशन के बाद यदि पुस्तक की कोई भी बिक्री होती है लेखक को पुस्तक की MRP पर निम्न प्रकार से रॉयल्टी दी जाती है।
A- अमेजन पर बिक्री होने पर MRP का 5% रॉयल्टी।
B- store.hindishree.com वेबसाइट पर बिक्री होने पर MRP का 10% रॉयल्टी।
12. पुस्तक का मूल्य प्रकाशन लेखक के कहने पर नहीं बल्कि अपनी पॅलीशी के तहत अंकित करता है। यदि लेखक अपनी पुस्तक पर इससे अधिक या कम रेट भी प्रकाशित करवाना चाहे तो किया जा सकता है। ऐसी दशा में लेखक को पुस्तक प्रकाशन की पॉलीशि रेट के हिसाब से ही पुस्तकें दी जा सकेंगी।
13. उपरोक्त किसी भी योजना में पुस्तक प्रकाशन करने के लिए आप हमें अपनी पांडुलीपि का एक अंश हमारे व्हाटस एप नम्बर या ईमेल पर भेजें। जिसके प्रति उत्तर में हमारी तरफ से आपको एक फार्म भेजा जाएगा। जिसमें सभी प्रकाशन सम्बंधी शर्ते नियम स्पष्ट होंगे। उसे भरना है और मात्र रुपये 4000 हमारे खाते में अग्रिम राशि के रूप में जमा करने हैं। इस तरह पंजीकरण पूर्ण होगा। शेष राशि किताब के तैयार हो जाने पर आई एस बी एन नम्बर अप्लाई करने से पहले आपसे ली जाएगी।
14. यदि किताब तैयार होने पर पेजों की संख्या योजना में तय 112 पेज से कम रह जाती है तो किसी तरह से योजना की राशि कम नहीं की जाएगी। और यदि किताब के पृष्ठ तय संख्या से बढ़ते हैं तो 4 पेज के फर्मे के पूर्णांक के हिसाब से अतिरिक्त पृष्ठों की गणना करके अतिरिक्त राशि बिल में जोडी जाएगी।
हमारा यूट्यूब चैनल देखें एवं सबस्क्राइब करें :Hindi Shree – YouTube
वेबसाइट – www.hindishree.com